बीडब्ल्यूएफ द्वारा नया प्रायोगिक सर्विस नियम शुरू करने का निर्णय

प्रश्न-हाल ही में विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा किस बैडमिंटन प्रतियोगिता से नया प्रायोगिक सर्विस नियम शुरू करने का निर्णय किया गया?
(a) फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज, 2018
(b) आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018
(c) कोरिया ओपन सुपर सीरीज, 2018
(d) जापान ओपन सुपर सीरीज, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने वर्ष 2018 में आयोजित की जाने वाली ‘ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप’ से एक नया प्रायोगिक सर्विस नियम शुरू करने का निर्णय किया।
  • बीडब्ल्यूएफ द्वारा यह निर्णय सर्विस जजों के संदिग्ध निर्णयों से निपटने के लिए किया गया है।
  • सर्विस जजों द्वारा दिए गए विवादास्पद फैसलों की आलोचना के पश्चात बीडब्ल्यूएफ अब प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में इस प्रयोग की शुरूआत करेगा।
  • जिसमें वर्ष 2018 में बैंकाक में आयोजित होने वाला बीडब्ल्यूएफ थामस कप और उबेर कप फाइनल्स तथा नानजिंग में होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप शामिल हैं।
  • इस नियम के अनुसार सर्विस करने वाले रैकेट से टकराते समय पूरे शटल की ऊंचाई कोर्ट की सतह से 1.15 मीटर से कम होनी चाहिए।

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/news-single/2017/11/29/experimental-service-law-from-march-2018/