हेफा बोर्ड की दूसरी बैठक

Higher Education Funding Agency

प्रश्न-हाल ही में उच्च शिक्षा के लिए धन उपलब्ध कराने वाली संस्था उच्च शिक्षा निधियन एजेंसी (हेफा) ने देश के छह संस्थानों के लिए कितनी राशि की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की?
(a) 1573.85 करोड़ रुपये
(b) 1875.38 करोड़ रुपये
(c) 2066.73 करोड़ रुपये
(d) 2166.74 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2017 को उच्च शिक्षा निधियन एजेंसी (HEFA-Higher Education Financing Agency) की दूसरी बैठक आयोजित हुई।
  • इस बैठक में उच्च शिक्षा के लिए धन उपलब्ध कराने वाली संस्था हेफा ने देश के छह संस्थानों के लिए 2066.73 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की।
  • इन संस्थानों में मुंबई, दिल्ली, मद्रास, खड़गपुर और कानपुर स्थित आईआईटी संस्थान के अलावा सूरतकल स्थित एनआईटी शामिल है।
  • हेफा ने सरकार द्वारा इन संस्थानों को पहले से दिए गए अनुदान के अलावा यह धनराशि स्वीकृत की है।
  • इस योजना के तहत हेफा बाजार से रकम उधार लेकर इन सरकारी संस्थानों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएगी।
  • इन निधियों का प्रयोग इन संस्थानों के अनुसंधान अवसंरचना में सुधार हेतु किया जाएगा जिससे वे वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति में सुधार ला सकें।
  • ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध कार्य को बढ़ावा देने हेतु अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सितंबर, 2016 में उच्च शिक्षा निधियन एजेंसी (हेफा) का गठन किया गया था।
  • यह संस्था शोधकार्य को बढ़ावा देने के लिए बजट प्रावधानों से अलग वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173962
http://indianexpress.com/article/education/cabinet-clears-higher-education-funding-agency-3028149/