भारत अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला

India International Cooperatives Trade Fair
प्रश्न-भारत अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला (IICTF) का आयोजन किया जाएगा-
(a) सितंबर, 2019 में
(b) नवंबर, 2019 में
(c) दिसंबर, 2019 में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • कृषि भारत की रीढ़ है तो सहकारिता आंदोलन इसकी आत्मा।
  • सरदार पटेल का दृष्टिकोण था कि देश में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मजबूत बनाया जाना चाहिए।
  • इसी महत्वपूर्ण तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने ‘भारत अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले’ (IICTF) के आयोजन की घोषणा की।
  • यह मेला अक्टूबर, 2019 में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा।
  • विशेषता
  • मेला, सहकारी समितियों को अपने उत्पादों का भारी संख्या में दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराएगा।
  • जनजातीय सहकारी समितियों को व्यापार मेले में विशेष छूट दी जाएगी।
  • कृषि निर्यात
  • हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय और कृषि मंत्रालय ने 2024-2025 तक कृषि निर्यात को 2.75 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर लगभग 7.0 लाख करोड़ रुपये करने के ढांचे को स्थापित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
  • साथ ही वाणिज्य, उद्योग और रेलमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि भारत में सहकारी समितियों के लिए आदान-प्रदान मंच के रूप में एक सहकारिता क्षेत्र निर्यात संवर्धन फोरम की स्थापना की जाएगी।
  • 2022 तक कृषि निर्यात को मौजूदा 30 बिलियन डॉलर से 60 बिलियन डॉलर अर्थात् दोगुना करने में सहकारिता क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190997

https://cgimunich.gov.in/pages.php?id=12859

https://www.iictf.in/?AspxAutoDetectCookieSupport=1

http://www.smetimes.in/smetimes/news/top-stories/2019/Jul/02/double-farm-exports43502.html