ओडिशा सरकार ने केंद्र की ‘गवाह सुरक्षा योजना’ को लागू किया

Odisha govt implements Witness Protection Scheme
प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की योजना ‘गवाह सुरक्षा योजना, 2018’ को लागू किया गया है?
(a) प. बंगाल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • ओडिशा सरकार द्वारा हाल ही में ओडिशा उच्च न्यायालय में सूचित किया गया। कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र की ‘गवाह सुरक्षा योजना, 2018′ काक्रियान्वयन कर दिया गया है।
  • राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) से विचार-विमर्श के बाद इस योजना को अंतिम रूप दिया गया।
  • इस योजना का उद्देश्य गवाहों को सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि पूर्ण रूप से निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

v  इस योजना की प्रमुख विशेषताएं अधोलिखित हैं, यथा-

(I) खतरे की श्रेणियों की पहचान करना।

(II) पुलिस प्रमुख द्वारा खतरा विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करना।

(III) रिकार्ड की गोपनीयता व संरक्षण

(IV) गवाह की पहचान की सुरक्षा, पहचान परिवर्तन तथा गवाह का संरक्षण आदि।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2019/jul/09/odisha-government-implements-centres-witness-protection-scheme-notifies-state-high-court-2001475.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/odisha-govt-implements-witness-protection-scheme-119070901424_1.html