भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव, 2017

3rd India International Science Festival

प्रश्न-तीसरा भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव, 2017 कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13-16 अक्टूबर, 2017 के मध्य पृथ्वी विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा तीसरा अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव, 2017 (India International Science Festival, 2017) चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है।
  • महोत्सव का उद्घाटन संयुक्त रूप से नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पुर्तगाल के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रियों द्वारा किया गया।
  • महोत्सव की थीम ‘आम आदमी के लिए विज्ञान’ है।
  • महोत्सव में इस बार ‘विज्ञान गांव (Science Village) का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण समाज के सामने आ रही चुनौतियों का वैज्ञानिक समाधान उन तक पहुंचाया जा सके।
  • विज्ञान गांव में प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों ने जिन गांवों को गोद लिया है उस गांव के पांच छात्रों एवं एक अध्यापक को इस महोत्सव में आमंत्रित किया गया है।
  • इस महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न तिथियों पर अन्य एक्सपो, सम्मेलन, कार्यशालाओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://scienceindiafest.org/
https://scienceindiafest.org/downloads/Final-program-guide-book.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171231