भारती एयरटेल लि. द्वारा देश के पहले भुगतान बैंक का शुभारंभ

India’s first Payments Bank goes LIVE-Airtel Payments Bank starts pilot services in Rajasthan

प्रश्न-हाल ही में भारती एयरटेल लि. द्वारा किस राज्य में देश के पहले भुगतान बैंक ‘एयरटेल भुगतान बैंक लि.’ का शुभारंभ किया गया?
(a) उत्तराखंड
(b) राजस्थान
(c) नई दिल्ली
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2016 को भारती एयरटेल लि. द्वारा राजस्थान में देश के पहले भुगतान बैंक सेवा एयरटेल भुगतान बैंक’ (Airtel Payments Bank) का शुभारंभ किया गया।
  • एयरटेल भुगतान बैंक की सेवा अभी राजस्थान में पायलट सेवा के तौर पर शुरू किया गया है।
  • एयरटेल भुगतान बैंक राजस्थान में अपने 10,000 रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देगी।
  • इसके माध्यम से ग्राहकों को बैंक खातों/वॉलेट के प्रयोग से वस्तुओं/सेवाओं की खरीद की कैशलेस सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • एयरटेल भुगतान बैंक भारती एयरटेल लि. की सहायक कंपनी है जिसमें महिंद्रा बैंक की 19.9% की हिस्सेदारी है।
  • यह बैंक बचत खाते में 7.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देगा।
  • भुगतान बैंक एक नये तरह की बैंकिंग सुविधा वाला बैंक है।
  • ग्राहकों का मोबाईल नंबर ही उनका बैंक खाता नंबर होगा।
  • यह पूरी तरह से कागज रहित बैंकिंग सेवा होगी।
  • यह तय सीमा (1 लाख रुपये प्रति ग्राहक) के अंतर्गत जमा ले सकेंगे।
  • इस बैंक में बचत और चालू दोनों तरह के खाते खोले जा सकते हैं।
  • ये बैंक लोन नहीं देते और फिक्स्ड डिपोजिट अकाउंट भी नहीं खोलते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.airtel.in/about-bharti/media-centre/bharti-airtel-news/corporate/india++first+payments+bank+goes+live-airtel+payments+bank+starts+pilot+services+in+rajasthan