हार्ट ऑफ एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन-2016

6th Heart of Asia Ministerial Conference

प्रश्न-3-4 दिसंबर, 2016 के मध्य हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन 2016 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) जयपुर
(b) अमृतसर
(c) बंगलुरु
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3-4 दिसंबर, 2016 के मध्य छठवें हार्ट ऑफ एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन-2016 का आयोजन अमृतसर (पंजाब) में किया जायेगा।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य सुरक्षा चुनौतियों में सहयोग को बढ़ाना और क्षेत्र में संपर्क को बढ़ावा देना है।
  • प्रति वर्ष होने वाले इस सम्मेलन में एशिया एवं अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
  • इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी संबोधित करेंगे।
  • इस सम्मेलन में 40 से ज्यादा देश भाग लेंगे।
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि विदेशी मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/asia-ministrial-conf.htm
http://www.hindustantimes.com/india-news/heart-of-asia-conference-in-amritsar-from-dec-3/story-35Xtb8MO0ACl1tSDZg8mTP.html
http://www.uniindia.com/amritsar-all-set-to-host-heart-of-asia-conference/india/news/692005.html