भारतीय सेना द्वारा चीन पाकिस्तान सीमा पर सड़क निर्माण हेतु समझौता

Indian Army signs MoU with NHPC
प्रश्न-हाल ही में भारतीय सेना ने चीन, पाकिस्तान सीमा पर सुरंग के निर्माण हेतु किसके साथ समझौता किया?
(a) राष्ट्रीय लोक निर्माण निगम
(b) राष्ट्रीय जल विद्युत ऊर्जा निगम
(c) राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम
(d) राष्ट्रीय सुरंग निर्माण निगम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 25 अप्रैल, 2019 भारतीय सेना ने चीन, पाकिस्तान सीमा पर सुरंग के निर्माण हेतु राष्ट्रीय जल विद्युत ऊर्जा निगम (National Hydroelectric Power Corporation Ltd.) के साथ समझौता किया।
  • इस समझौते के तहत गोला-बारूद और अन्य युद्ध से संबंधित उपकरणों के भण्डारण के लिए चीन और पाकिस्तान की सीमाओं के साथ चार भूमिगत सुरंगों का निर्माण किया जाएगा।
  • इसके तहत तीन सुरंग चीन की सीमा के पास बनाई जाएगी तथा एक सुरंग पाकिस्तान की सीमा के पास बनाई जाएगी।

गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-army-signs-mou-with-nhpc-for-construction-of-tunnels-on-china-pakistan-borders-119042501208_1.html