भारतीय सेना और एचडीएफसी बैंक में समझौता

प्रश्न-वर्तमान अवधि में भारतीय सेना का वेतन पैकेज के संदर्भ में कितने सरकारी निजी क्षेत्र के बैकों के साथ समझौता है?
(a) 5
(b) 7
(c) 11
(d) 12
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2018 को भारतीय सेना और एचडीएफसी बैंक के बीच रक्षा वेतन पैकेज विषय पर आधारित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता ज्ञापन सैन्य कर्मियों, पेंशन भोगियों और परिजनों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत तैयार किया गया है।
  • वर्ष 2011 में भारतीय सेना और एचडीएफसी बैंक के बीच पहला समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था और 13 मार्च 2015 को इस समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण किया गया था।
  • वर्तमान अवधि में भारतीय सेना का वेतन पैकेज के संदर्भ में 11 सरकारी व निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ समझौता है।
  • समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण सैन्य कर्मियों, वेतन भोगियों तथा परिजनों की आवश्यकताओं की उपयुक्तता तथा उपयोगिता के अनुसार किया जाता है।
  • वर्तमान समझौता ज्ञापन के तहत सैन्य कर्मियों की व्यक्तिगत दुर्घटना तथा स्थायी अपंगता होने पर 30 लाख रुपये का निःशुल्क बीमा, आश्रित बच्चे की शिक्षा हेतु एक लाख रुपये प्रतिवर्ष की दर से चार वर्षों तक शिक्षा सहायता तथा निःशुल्क आवेदन के साथ व्यक्तिगत ऋण तथा वाहन ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178325
http://indianexpress.com/article/business/banking-and-finance/indian-army-hdfc-bank-ink-mou-on-defence-salary-package-5122249/
http://www.thevoiceofchandigarh.com/mou-between-indian-army-and-hdfc-bank-on-defence-salary-package/
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71574