भारतीय समुदाय कल्याण कोष के संशोधित दिशा-निर्देशों को मंजूरी

Cabinet approves revision of Indian Community Welfare Fund guidelines

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय समुदाय कल्याण कोष (ICWF) के संशोधित दिशा-निर्देशों को मंजूरी दी। इस कल्याण कोष की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 2010 में
(b) वर्ष 2014 में
(c) वर्ष 2009 में
(d) वर्ष 2005 में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जुलाई, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय समुदाय कल्याण कोष (ICWF) के संशोधित दिशा-निर्देशों को मंजूरी दी।
  • ज्ञातव्य है कि इस कल्याण कोष की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी।
  • इसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को अत्यंत संकट एवं आपात स्थिति में सहायता प्रदान करना है।
  • संशोधित दिशा-निर्देशों के जरिए सहायता प्रदान करने के उपायों का दायरा बढ़ाया गया है।
  • नए दिशा-निर्देशों में प्रवासी भारतीयों को संकट की स्थिति में मदद उपलब्ध कराना, उनके लिए सामुदायिक कल्याण कार्य तथा दूतावास सेवाओं को बेहतर बनाने जैसी तीन प्रमुख बाते शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि आईसीडब्ल्यूएफ की सेवाएं विदेशों में सभी भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों में उपलब्ध हैं।
  • इसका वित्तपोषण दूतावासों के जरिए दी जाने वाली सामान्य सेवाओं से अर्जित आय से होता है।
  • प्रवासी भारतीयों को आपात स्थितियों में मदद पहुंचाने के अलावा आईसीडब्ल्यूएफ लीबिया, इराक, यमन और दक्षिण सूडान जैसे देशों में युद्धरत क्षेत्रों से भारतीयों को आपात स्थितियों से सुरक्षित निकालने में भी अहम भूमिका अदा कर चुका है।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66129
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=168672