भारतीय-श्रीलंका तटरक्षकों के मध्य उच्चस्तरीय बैठक, 2019

प्रश्न-20 अगस्त, 2019 को सुरक्षा चिंताओं को लेकर भारतीय एवं श्रीलंका के तटरक्षक बलों के मध्य उच्चस्तरीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) कोलंबो
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 अगस्त, 2019 को सुरक्षा चिंताओं को लेकर भारतीय एवं श्रीलंका के तटरक्षक बलों के मध्य उच्चस्तरीय बैठक, 2019 भारतीय तटरक्षक बल के मुख्यालय नई दिल्ली में संपन्न हुई ।
  • भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के. नटराजन ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • जबकि श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रियर एडमिरल सामंथा विमलथुंगे ने किया।
  • यह बैठक दोनों पक्षों के बीच समुद्र में अंतरराष्ट्रीय अवैध गतिविधियों का मुकाबला करने और क्षेत्रीय सहयोग को विकसित करने के लिए एक सहयोगी संबंध की स्थापना के लिए समझौता-ज्ञापन के प्रावधानों के तहत हुई है।
  • बैठक के दौरान दोनों पक्ष सुरक्षा और सुरक्षा से संबंधित समुद्री मुद्दों के एक स्पेक्ट्रम को संबोधित करने में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=370431
http://www.newindianexpress.com/nation/2019/aug/20/high-level-meeting-held-between-indian-sri-lankan-coast-guards-over-security-concerns-2021755.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/coast-guards-of-india-and-sri-lanka-to-strengthen-cooperation-on-maritime-security-issues-119082001465_1.html