भारतीय रिजर्व बैंक में अंशकालिक सदस्यों की नियुक्ति

प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक में नवनियुक्त अंशकालिक गैर अधिकारिक निदेशक है?
(a) सतीश काशीनाथ मराठे
(b) स्वामीनाथन गुरुमूर्ति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • केंद्र सरकार ने 7 अगस्त, 2018 को स्वामीनाथन गुरुमूर्ति और सतीश काशीनाथ मराठे को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड का अंशकालिक गैर आधिकारिक निदेशक नियुक्त किया है।
  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति कमेटी के अनुसार, नई नियुक्तियां चार साल के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो के लिए की गई है।
  • स्वामीनाथन गुरुमूर्ति पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट, स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक एवं लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं।
  • सतीश मराठे को बैंकिंग के क्षेत्र में एक लंबा अनुभव रहा है।
  • मराठे एक गैर-सरकारी संगठन सहकार भारती के संस्थापक हैं।
  • ज्ञातव्य है कि इन दो नियुक्तियों के बाद आरबीआई बोर्ड में 10 निदेशक हो गए हैं।

संबंधित लिंक…
https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/PressRelease/PDFs/PR3526CDFC670EEA54F5CA158E3868A98B436.PDF
https://www.firstpost.com/business/rbi-board-government-appoints-swaminathan-gurumurthy-satish-marathe-as-part-time-directors-all-you-need-to-know-4919891.html
http://www.eenaduindia.com/news/national-news/2018/08/08120722/S-Gurumurthy-Satish-Marathe-appointed-to-RBI-board.vpf
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/rbi-central-board-rss-s-gurumurthy-satish-marathe-directors/story/281129.html