WHO की रिपोर्ट, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संदर्भ में

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें :
1. WHO की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 से अक्टूबर, 2019 तक अतिसार (दस्त) और प्रोटीन एवं ऊर्जा के अभाव के कारण कुपोषण के चलते तीन लाख से ज्यादा मौतों की रोकथाम की जा सकेगी।
2. भारत का ग्रामीण स्वच्छता कवरेज अगस्त, 2018 तक 89.07 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
3. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय को बनाया गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही हैं :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 तथा 2
(d) 1, 2 तथा 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2018 को WHO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2014 से अक्टूबर, 2019 तक अतिसार (दस्त) और प्रोटीन एवं ऊर्जा के अभाव के कारण कुपोषण के चलते तीन लाख से ज्यादा मौतों की रोकथाम की जा सकेगी।
  • WHO ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित SBM-G के माध्यम से स्वच्छता कवरेज से संभावित प्रगति रिपोर्ट में कहा है कि भारत का ग्रामीण स्वच्छता कवरेज 2 अगस्त, 2018 तक 89.07 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
  • ध्यातव्य है कि 2 अक्टूबर, 2014 तक ग्रामीण स्वच्छता सिर्फ 38.70 प्रतिशत थी।
  • WHO की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, SBM-G की शुरुआत से पहले असुरक्षित स्वच्छता के कारण 199 मिलियन मामले अतिसार के पाए गए और पहल का लक्ष्य 2019 तक 100 प्रतिशत स्वच्छता कवरेज हासिल करना है।
  • रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2014 से 2019 के मध्य 14 मिलियन विकलांगता समायोजित जीवन वर्ष (Disability Adjusted Life Years-DALYs) से बचा जा सकता है।
  • स्वास्थ्य प्रभाव का WHO आकलन तुलनात्मक जोखिम मूल्यांकन (Comparative Risk Assessment-CRA) विधियों पर आधारित है।
  • SBM-G के तहत 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खुले में शौच से मुक्त (ODF) घोषित किया गया है।
  • जबकि 421 जिलों और 4.9 लाख से अधिक गांवों को ODF घोषित किया जा चुका है।
  • अभी तक 7.9 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/sci-tech/health/who-thumbs-up-for-swachh-bharats-rural-component/article24595986.ece
https://www.business-standard.com/article/news-ani/rural-sanitation-coverage-rises-89-under-swachh-bharat-118080300760_1.html
https://www.abplive.in/india-news/rural-sanitation-coverage-rises-89-under-swachh-bharat-736864
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/aug/04/swachh-bharat-gramin-programme-has-done-remarkably-well-world-health-organisation-1853266.html