स्पेसएक्स फॉल्कन 9 : पहली बार ब्लॉक 5 बूस्टर का पुनर्प्रयोग कर उपग्रह का प्रक्षेपण किया

प्रश्न-7 अगस्त, 2018 को स्पेसएक्स फॉल्कन 9 के द्वारा छोड़े गए उपग्रह के संबंध में क्या सही है/हैं?
1. पहली बार ‘ब्लॉक 5’ बूस्टर का पुनप्रयोग कर बांग्लादेशी उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।
2. ‘ब्लॉक 5’ बूस्टर का प्रयोग सर्वप्रथम मेराह पुतिह को प्रक्षेपित करने के लिए किया गया था।
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2018 को स्पेसएक्स (Space X) ने फॉल्कन-9 (Falcon 9) रॉकेट द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित केप कैनवेरल ‘एयर फोर्स स्टेशन’ से इंडोनेशियाई भू-स्थिर (Geo Statonary) संचार उपग्रह ‘मेराह पुतिह’ का सफल प्रक्षेपण किया।
  • मेराह पुतिह का तात्पर्य इंडोनेशिया के राष्ट्रध्वज में मौजूद लाल और सफेद रंग से है।
  • मेराह पुतिह (Merah Putih) या टेलकॉम-4 (Telkom-4) नाम का यह उपग्रह इंडोनेशिया की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ‘टेलकॉम इंडोनेशिया’ के लिए छोड़ा गया है।
  • इस उपग्रह का निर्माण कैलिफोर्निया में स्थित एसएसएल (SSL) कंपनी द्वारा किया गया है।
  • 5800 किलोग्राम वजनी यह उपग्रह इंडोनेशिया के साथ-साथ भारत तथा दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के अन्य क्षेत्रों में भी दूर-संचार सेवा प्रदान कर सकता है।
  • इस उपग्रह की सेवा अवधि 15 वर्ष अनुमानित है।
  • फॉल्कन 9 ब्लॉक 5 संस्करण
  • मेराह पुतिह उपग्रह प्रक्षेपण की सर्वाधिक प्रमुख बात यह थी कि इस उपग्रह प्रक्षेपण में स्पेसएक्स द्वारा फॉल्कन-9 रॉकेट के नवीनतम संस्करण ब्लॉक-5 के प्रथम चरण के बूस्टर का प्रथम बार पुनर्प्रयोग किया गया।
  • इससे पूर्व ब्लॉक-5 बूस्टर का प्रयोग 11 मई, 2018 को बांग्लादेश के प्रथम संचार उपग्रह ‘बंगबंधु-1’ का प्रक्षेपण करने हेतु किया गया था।
  • सफल प्रक्षेपण के पश्चात यह बूस्टर मानवरहित पोत (Drone Ship) ‘ऑफकोर्स आई स्टिल लव यू’ (Of- course I Still Love you) पर सुरक्षित रूप से उतरा।
  • उल्लेखनीय है कि ‘ब्लॉक-5’ बूस्टर का विकास नासा (NASA) की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तथा प्रथम चरण के बूस्टर में बिना अधिक सुधार किए इसका त्वरित एवं लगातार पुनर्प्रयोग करने हेतु किया गया है।
  • एस्पेसएक्स (Space X) एक निजी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विनिर्माता और अंतरिक्ष परिवहन सेवा की अमेरिकी कंपनी है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 2002 में ‘एलन मस्क’ द्वारा की गई थी तथा इसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में कैलिफोर्निया के हॉथार्न (Hawthorne) में है।
  • फॉल्कन-9 एक द्विचरणीय रॉकेट है, जिसके पहले चरण में 9 मर्लिन (Merlin) इंजन लगे होते हैं तथा जिसमें किसी एक इंजन के बंद होने के बाद भी अन्य इंजन मिशन को सफलतापूर्वक संपन्न कर सकते हैं।
  • फॉल्कन-9 पुनर्उड़ान भरने में सक्षम प्रथम कक्षीय (Orbital) श्रेणी का रॉकेट है।

संबंधित लिंक…
https://www.nasaspaceflight.com/2018/08/spacex-falcon-9-merah-putih-block-5-reflight/
https://www.floridatoday.com/story/tech/science/space/2018/08/07/spacex-launches-lands-falcon-rocket-could-fly-third-time-cape-canaveral-florida/921243002/
https://www.theverge.com/2018/8/6/17656952/spacex-falcon-9-block-5-launch-merah-putih-watch-live