भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा समीक्षा समिति का गठन

Bindra to head NRAI review committee on Rio debacle

प्रश्न-हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा रियो ओलंपिक में निशानेबाजों के खराब प्रदर्शन की समीक्षा हेतु किसकी अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया?
(a) जीतू राय
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) राजीव भाटिया
(d) मनीषा मल्होत्रा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अगस्त, 2016 को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) द्वारा रियो ओलंपिक में निशानेबाजों के खराब प्रदर्शन की समीक्षा हेतु निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
  • समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व टेनिस खिलाड़ी मनीषा मल्होत्रा, एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया और दो पत्रकार शामिल हैं।
  • समिति 4 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट एनआरएआई को सौंपेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.deccanchronicle.com/sports/in-other-news/260816/bindra-to-head-nrai-review-committee-on-rio-debacle.html
http://www.firstpost.com/sports/abhinav-bindra-named-chairman-of-nrai-committee-to-review-indias-shooting-debacle-in-rio-2976682.html