भारतीय राजमार्ग अभियंता अकादमी और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के मध्य समझौता

Indian Academy of Highway Engineers signs MoU with University of New South Wales for establishing Centre of Excellence in Smart Transportation

प्रश्न-हाल ही में भारतीय राजमार्ग अभियन्ता अकादमी और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के बीच किस केंद्र की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) परिवहन प्रणाली केंद्र
(b) सड़क प्रौद्योगिकी केंद्र
(c) स्मार्ट परिवहन में उन्नत परिवहन प्रौद्योगिकी एवं प्रणाली केंद्र
(d) सड़क सुरक्षा एवं विनिर्माण प्रौद्योगिकी केंद्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2017 को भारतीय राजमार्ग अभियन्ता अकादमी (IAHE) और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (UNSW) के बीच स्मार्ट परिवहन में उन्नत परिवहन प्रौद्योगिकी एवं प्रणाली (CATTS) केंद्र की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • स्मार्ट परिवहन में उन्नत परिवहन प्रौद्योगिकी एवं प्रणाली केंद्र के उद्देश्य निम्न हैं-
    1. नई परिवहन प्रौद्योगिकीयों के मूल्यों एवं अनुपालन में तीव्रता लाना तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए बाजार के अवसरों की खोज करना है।
    2. परिवहन प्रणाली मॉडलिंग एवं स्मार्ट सिटी के लिए डाटा के क्षेत्रों में अनुसंधान, विकास एवं प्रशिक्षण का संचालन करना।
  • यह दोनों देशों से जुड़ा विश्व का पहला परिवहन केंद्र होगा, जिससे उन्नत सुरक्षा एवं न्यूनतम भीड़-भाड़ के माध्यम से आर्थिक विकास हेतु प्रौद्योगिकीय नवप्रवर्तन प्रतिबद्ध होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161037
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60451
http://www.autocarpro.in/news-national/indian-academy-highway-engineers-inks-mou-unsw-coe-smart-transportation-24356#sthash.v9AZiA2G.dpuf