भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसको लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भारतीय प्रेस परिषद (PCI) का अध्यक्ष मनोनीत किया?
(a) न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू
(b) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(c) न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद
(d) न्यायमूर्ति अशोक भूषण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2018 को केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भारतीय प्रेस परिषद (PCI) का अध्यक्ष मनोनीत किया।
  • इससे पूर्व वह नवंबर, 2014 में न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू के सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष बने थे।
  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति ने न्यायमूर्ति प्रसाद को दूसरे कार्यकाल हेतु पीसीआई का अध्यक्ष बनाने को मंजूरी दी थी।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्ष होगा।
  • ध्यातव्य है कि भारत में प्रेस के मानकों को बनाए रखने के साथ उनमें सुधार और इसके स्वतंत्रता के संरक्षण के उद्देश्य से प्रथम प्रेस आयोग की सिफारिश के आधार पर वर्ष 1966 में संसद द्वारा भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी।
  • यह परिषद प्रेस काउंसिल एक्ट, 1978 के तहत कार्य करती है।
  • न्यायमर्ति जे.आर. मुधोलकर भारतीय प्रेस परिषद के प्रथम अध्यक्ष थे।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/may/23/justice-ck-prasad-appointed-press-council-of-india-chief-for-second-term-1818500.html
http://presscouncil.nic.in/Content/29_3_History.aspx