भारतीय प्रधानमंत्री की कनाडा यात्रा

प्रश्न- हाल ही में 14-17 अप्रैल, 2015 के मध्य भारतीय प्रधानमंत्री ने कनाडा यात्रा के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से महत्त्वपूर्ण समझौते किए?
(a) एफ डी आई क्षेत्र में समझौता
(b) यूरेनियम की आपूर्ति हेतु समझौता
(c) राफेल जेट विमानों की आपूर्ति हेतु समझौता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी त्रिदेशीय यात्रा के अंतिम पड़ाव में 14-17 अप्रैल, 2015 के दौरान कनाडा की राजकीय यात्रा संपन्न की।
  • कनाडा यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने ओटावा, टोरंटो तथा वैवंफ्रूवर का दौरा किया।
  • भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ सामरिक भागीदारी को बढ़ाने हेतु द्विपक्षीय वार्ता की।
  • इस द्विपक्षीय वार्ता के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जिसमें, नागरिक उड्डयन, रेल विनियमन, शिक्षा और कौशल विकास, अंतरिक्ष सहयोग तथा नवजात शिशु एवं बाल स्वास्थ्य हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के नागरिकों को भारत आगमन हेतु आगमन पर वीजा (Visa Arrival) की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की।
  • इस यात्रा के अंतर्गत कनाडाई तथा भारतीय कंपनियों के मध्य 1.6 अरब डॉलर से अधिक के विभिन्न वाणिज्यिक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
  • इसमें मुख्य रूप से एयरोस्पेस एवं रक्षा, शिक्षा, ऊर्जा, खनन, बुनियादी सुविधायें, प्रौद्योगिकी तथा सूचना एवं संचार शामिल हैं।
  • इन समझौतों का मुख्य उद्देश्य भारत तथा कनाडा के मध्य वाणिज्यिक क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करना है।
  • प्रधानमंत्री की कनाडा यात्रा के सबसे महत्त्वपूर्ण बिंदु के रूप में भारत-कनाडा के मध्य परमाणु सहयोग हेतु समझौता है।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के मध्य 45 वर्षों बाद परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में किया गया यह पहला समझौता है।
  • ज्ञातव्य है कि कनाडा ने वर्ष 1970 के दशक में भारत को यूरेनियम की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी।
  • भारत को यूरेनियम देने वाला कनाडा तीसरा देश है, फिलहाल रूस और कजाकिस्तान से भारत को यूरेनियम प्राप्त हो रहा है।
  • इस समझौते के अंतर्गत कनाडा भारत के संयंत्रों को अगले पांच वर्षों की अवधि के लिए यूरेनियम की आपूर्ति करेगा।
  • कनाडा द्वारा भारत को लगभग 3000 मीट्रिक टन यूरेनियम की आपूर्ति केमेको कॉर्पोरेशन द्वारा की जाएगी।
  • अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर को एक लघु पेंटिंग भेंट की, इस पेंटिंग का शीर्षक गुरु नानक देव हैं।
  • पारंपरिक भारतीय शैली में बनी इस पेंटिंग में गुरु नानक देव के साथ उनके दो शिष्य मरदाना और भाई बाला को दिखाया गया है।
  • जयपुर के कलाकार वीरेंद्र बन्नु द्वारा इस पेंटिंग को हाथ से बने कागज पर खनिज रंगों से बनाया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mea.gov.in/bilateral-documents-hi.htm?dtl/25073/IndiaCanada_Joint_Statement____New_Vigour_New_Steps
http://zeenews.india.com/hindi/business/pm-modis-visit-to-canada-generated-business-worth-1-6-billion-canadian-dollars/254608
http://mea.gov.in/Portal/ForeignRelation/canada.pdf
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150417_outcome_of_pm_modi_visit_md