भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का चयन

head coach of the Indian Men's senior cricket team
प्रश्न-16 अगस्त, 2019 को किसे भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया?
(a) लालचंद राजपूत
(b) टॉम मूडी
(c) रवि शास्त्री
(d) माइक हेसन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 16 अगस्त, 2019 को कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने रवि शास्त्री को सर्वसम्मति से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर बरकरार रखा।
  • शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
  • शास्त्री के कोच रहते हुए भारत ने पिछले दो साल में 21 टेस्ट मैंच, 60 एकदिवसीय मैंच तथा 36T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें से क्रमशः 13 टेस्ट, 43 वनडे एवं 25 टी-20 मैचों में विजय प्राप्त की है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/its-official-ravi-shastri-stays-on-as-india-head-coach/articleshow/70701911.cms