भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

india australia cricket series 2016

प्रश्न- हाल ही में संपन्न भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय शृंखला में एक दिवसीय शृंखला तथा टवेंटी-20 शृंखला में ’प्लेयर ऑफ द सीरिज’ का अवॉर्ड क्रमशः प्रदान किया गया-
(a) शेन वाटसन व रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली व एरोन फिंच
(c) रोहित शर्मा व विराट कोहली
(d) एरोन फिंच व शेन वाटसन
उत्तर (c)
संबंधित तथ्य

  • 8 से 31 जनवरी, 2016 के मध्य भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रही।
  • इस दौरान दोनों देशों के मध्य 5 एकदिवसीय तथा 3 ट्वेंटी-20 मैचों की शृंखला खेली गई।
  • 5 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-1 से पराजित कर जीत ली।
  • शृंखला में सर्वाधिक 441 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज‘ चुना गया।
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से शृंखला में सर्वाधिक 315 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए।
  • आस्ट्रेलिया के जॉन हेस्टिंग्स ने शृंखला में सर्वाधिक 10 विकेट लिए जबकि भारत के इशांत शर्मा 9 विकेट लेने में सफल रहे।
  • 3 ट्वेंटी-20 मैचों की शृंखला भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से पराजित कर जीत ली।
  • शृंखला में सर्वाधिक 199 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज’ घोषित किया गया।
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से शृंखला में सर्वाधिक 151 रन शेन वाटसन ने बनाए।
  • भारत के जसप्रीत बुमराह ने शृंखला में सर्वाधिक 6 विकेट लिए जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन 3 विकेट लेने में सफल रहे।
  • एकदिवसीय शृंखला के दौरान 5 मैचों में कुल 3159 रन बने।
  • यह 5 या इससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय शृंखला में बने सर्वाधिक रनों का नया विश्व रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2015 में इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के मध्य खेली गई शृंखला में सर्वाधिक 2151 रन बने थे।
  • एकदिवसीय शृंखला में कुल 11 शतक बने जो किसी भी द्विपक्षीय शृंखला में अब तक के सर्वाधिक शतक हैं।
  • एकदिवसीय शृंखला में रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए 171 रन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के ही विरुद्ध बनाया गया व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर है।
  • शृंखला का पहला एकदिवसीय मैच एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास का पहला ऐसा मैच बन गया जिसमें 2 द्विशतकीय साझेदारियां बनी।
  • पहली रोहित शर्मा विराट कोहली के मध्य 207 रनों की तथा दूसरी स्टीव स्मिथ एवं जॉर्ज बेली के मध्य 242 रनों की।
  • तीसरे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली सबसे कम पारियों (161) में 7000 रनों के आंकड़े को पार करने वाले खिलाड़ी बने।
  • चौथे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली सबसे कम पारियों (162) में 25 एकदिवसीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने।
  • चौथे मैच में ही अम्पायर रिचर्ड केटेलबोरो घायल हो गये और उनके स्थान पर थर्ड अम्पायर पॉल विल्सन ने अंपायरिंग की।
  • इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई अम्पायर जॉन वार्ड ने पहली बार हेलमेट पहन कर किसी अंतर्र्राष्ट्रीय मैच में अम्पायरिंग की।
  • पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए दिए गए 331 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर भारत ने शृंखला में अपनी पहली जीत दर्ज की।
  • एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पीछा करते हुए यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
  • इस मैच में हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एकदिवसीय मैचों में अपनी लगातार 19वीं जीत से वंचित रह गई।
  • 3 मैचों की ट्वेंटी-20 शृंखला 3-0 से जीतकर भारत ने 140 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी शृंखला में ऑस्ट्रेलिया का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सूपड़ा साफ करने का कारनामा कर दिखाया है।
  • इस जीत के साथ भारत ICC की ट्वेंटी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पंहुच गया है।
  • भारत अब टेस्ट और टवेंटी-20 दोनों रैंकिंग में शीर्ष पर है।
  • ट्वेंटी-20 में अपने प्रदर्शन के कारण विराट कोहली ICC ट्वेंटी-20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।
  • ट्वेंटी-20 शृंखला में विराट द्वारा लगातार 3 अर्धशतक लगाए गये जो किसी द्विपक्षीय ट्वेंटी-20 शृंखला का नया रिकॉर्ड है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/australia-v-india-2016/results
http://www.bcci.tv/australia-v-india-2016/stats/most-runs
http://twenty20wiki.com/india-creates-history-as-whitewash-australia-in-australia/
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/batting/most_runs_career.html?id=10261;type=series
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/batting/most_runs_career.html?id=10259;type=series