भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त

Shastri, Zaheer, Dravid in India's new coaching team

प्रश्न-11 जुलाई, 2017 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किस पूर्व भारतीय कप्तान को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा की?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) कपिल देव
(c) सौरव गांगुली
(d) रवि शास्त्री
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2017 को बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा की।
  • मुख्य कोच के पद हेतु साक्षात्कार में रवि शास्त्री के अतिरिक्त वीरेन्द्र सहवाग, रिचर्ड पायबास, लाल चंद राजपूत और टॉम मूडी जैसी हस्तियां शामिल थीं।
  • बीसीसीआई की तीन सदस्यीय सलाहकार समिति ने साक्षात्कार लिया जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे।
  • रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ष 2019 क्रिकेट विश्व कप तक होगा।
  • इससे पूर्व शास्त्री 2007 में बांग्लादेश के दौरे पर टीम के मैनेजर एवं अगस्त, 2014 से जून, 2016 तक टीम निदेशक रह चुके हैं।
  • गौरतलब है कि 18 जून, को संपन्न ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कप्तान कोहली से मतभेद की बात स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/news/2017/bcci-news/16160/ravi-shastri-appointed-head-coach
http://www.espncricinfo.com/india/content/story/1110473.html
http://www.bcci.tv/news/2017/press-releases/16032/anil-kumble-withdraws-from-the-post-of-head-coach-of-the-indian-cricket-team