‘भारतीय ऊर्जा प्रणाली के लिए मौसम सूचना पोर्टल’ पर पुस्तक जारी

Shri RK Singh releases book on “Weather Information Portal for Indian Power System”

प्रश्नपूरे देश में बिजली के अंतरराज्यीयसंचरण का प्रबंधन कौन करता है?
(a)  एन.एच.पी.सी. लिमिटेड
(b) एन.टी.पी.सी. लिमिटेड
(c)  पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड
(d) पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2018 को केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने ‘भारतीय ऊर्जा प्रणाली के लिए मौसम सूचना पोर्टल’ पर एक पुस्तक जारी किया।
  • ऊर्जा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में मौसम पोर्टल के उन्नत उपयोग की सुविधा प्रदान करने हेतु भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD- India Meteorological Department) के सहयोग से पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (POSOCO) द्वारा इस संदर्भित दस्तावेज को विकसित किया गया है।
  • पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (POSOCO) पूरे देश में बिजली के अंतर-राज्यीय-संचरण का प्रबंधन करता है।
  • यह प्रत्येक 15 मिनट में मांग और उत्पादन में संतुलन हेतु प्रतिदिन हजारों इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर विद्युत बाजार का संचालन करता है।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1544403