भारतीय डाक भुगतान बैंक का छत्तीसगढ़ में शुभारंभ

प्रश्नहाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग के 5 जिलों में भारतीय डाक भुगतान बैंक की कितनी शाखाओं और सेवा केंद्रों को एक साथ शुरू किया गया?
(a)  4 और 10
(b) 5 और 10
(c)  5 और 15
(d) 5 और 20
उत्तर(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2018 को भारतीय डाक विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग के पांच जिलों में भारतीय डाक भुगतान बैंक (India Post Payment Bank) की 5 शाखाओं और 20 सेवा केंद्रों का एक साथ शुभारंभ किया गया।
  • रायपुर संभाग के इन 5 जिलों में रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और गरियाबंद शामिल हैं।
  • शुभारंभ समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
  • दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बैकों की वित्तीय सेवाओं की आसान पहुंच के लिए छत्तीसगढ़ कि सभी 27 जिलों में भी आज भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) की शाखाओं और 113 सेवा केंद्रों का एक साथ शुभारंभ हुआ।

लेखकविजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2wJB3PS