भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के नए अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में कौन भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) के नये अध्यक्ष बने?
(a)  प्रो. के. सुदर्शन राव
(b) प्रो. अविनाश त्रिपाठी
(c)  प्रो. दिनेश भार्गव
(d) प्रो. अरविंद पी. जमखेडकर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2018 को प्रसिद्ध पुरातत्वविद् एवं इतिहासकार प्रो. अरविंद पी. जमखेडकर भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) के नये अध्यक्ष बने।
  • इस पद पर इन्होंने प्रो. के. सुदर्शन राव का स्थान लिया।
  • ज्ञातव्य है कि नई दिल्ली स्थित आईसीएचआर (ICHR) की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी।
  • यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी निकाय है।

संबंधित लिंक
http://mes.gov.in/news.php?nId=12570
http://ichr.ac.in/about.html