भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु समझौता

New India Assurance bags Rajasthan health insurance project

प्रश्न-राजस्थान में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है-
(a) 10 अगस्त, 2015 से
(b) 13 दिसंबर, 2015 से
(c) 12 अप्रैल, 2016 से
(d) 13 दिसंबर, 2016 से
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2017 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान और न्यू इंडिया एंश्योरेंस कंपनी के बीच भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन की अवधि 2 वर्ष है।
  • समझौता ज्ञापन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी नवीन जैन और संजय अग्रवाल (न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक) ने हस्ताक्षर किए।
  • इस योजनांतर्गत 311 नए उपचार पैकेज जोड़े गए हैं।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार प्रति परिवार 1263 रुपये की राशि के प्रीमियम का भुगतान प्रतिवर्ष किया जाएगा।
  • मौजूदा समय में प्रदेश में लगभग 1 करोड़ परिवार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
  • इस योजना पर राज्य सरकार प्रतिवर्ष प्रीमियम के रूप में 1263 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करेगी।
  • करारोपण सहित यह राशि लगभग 1500 करोड़ रुपये होगी।
  • ज्ञातव्य है कि प्रदेश में 13 दिसंबर, 2015 से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित है।
  • इस योजनांतर्गत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों की एंजियोप्लास्टी, हार्ट बाईपास, हार्ट सर्जरी, ब्रेन सर्जरी, एपाइनल सर्जरी एवं प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

संबंधित लिंक
https://www.indiainfoline.com/article/news-top-story/new-india-assurance-bags-rajasthan-health-insurance-project-117121100014_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/new-india-assurance-to-execute-health-insurance-for-one-crore-families-in-maharashtra/article9988734.ece