उत्तराखंड सरकार और एच.पी. के मध्य समझौता

Uttarakhand Signs MoU With HP To Provide Tele-Medicine Facilities

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड सरकार और आई.टी.कंपनी एच.पी. (हेवलेट पेकार्ड इंटरप्राइज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के बीच हुए एक समझौते के तहत एच.पी. कंपनी राज्य के कितने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेली मेडिसिन सेवाएं प्रदान करेगी?
(a) 3
(b) 4
(c) 10
(d) 15
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2017 को उत्तराखंड सरकार और आई.टी.कंपनी एच.पी. (हेवलेट पेकार्ड इंटरप्राइज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता ज्ञापन राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सा उपचार को टेली मेडिसिन के माध्यम से पहुंचाने हेतु ई-हेल्थ सेंटर की शुरूआत करने हेतु किया गया है।
  • इस समझौता ज्ञापन के द्वारा टेली मेडिसिन अपनाने वाला उत्तराखंड देश का 17वां राज्य है।
  • अनुबंधन के अनुसार एच.पी. कंपनी उत्तराखंड के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेली मेडिसिन सेवाएं प्रदान करेगी।
  • इन चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कंपनी लगभग 65 प्रकार के मेडिकल टेस्ट की सुविधा तथा प्रमुख व आवश्यक पैथालॉजी उपकरण और आई.टी. उपकरण प्रदान करने के साथ एक-एक स्टूडियो भी स्थापित करेगी।
  • स्टूडियो में कंपनी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को तैनात करेगी।
  • कंपनी द्वारा चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकार्ड्स का रख-रखाव एवं संबंधित उपकरणों का संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
  • कंपनी इन चारों सामुदायिक केद्रों पर प्रदत्त सेवाओं की सफलता के आधार पर इसे और विस्तारित करेगी।
  • ज्ञातव्य है कि कंपनी द्वारा कर्पोरेट सोशल रिसपांसिबिलिटी के अंतर्गत उत्तराखंड में टेली मेडिसिन के माध्यम से विशेष चिकित्सा उपचार सेवाओं के संचार हेतु यह पहल की गई है।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9298462_Govt-signs-MoU-with-HP-to-provide-tele-medicine-facilities-in-remote-areas