स्वास्थ्य मंत्रालय और रोटरी इंडिया में समझौता

MoU inked between Health Ministry, Rotary India to boost immunisation

प्रश्न-हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रोटरी इंटरनेशनल इंडिया के बीच किस संदर्भ में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) स्वास्थ्य कार्यकताओं को प्रशिक्षित करने हेतु
(b) टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने हेतु
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रसार करने हेतु
(d) स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2017 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रोटरी इंटरनेशनल इंडिया के बीच टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • समझौते पर संयुक्त सचिव (आरसीएच) बंदना गुरनानी और रोटरी इंटरनेशनल इंडिया के अध्यक्ष दीपक कपूर ने हस्ताक्षर किए।
  • मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण और गहन मिशन इंद्रधनुष को रोटरी इंडिया सहयोग प्रदान करेगा।
  • सहयोग के मुख्य विषय निम्न हैं-
  • लाभार्थियों को एकजुट करना, विशेषकर शहरी बस्तियों और पिछड़े क्षेत्र में जहां कोई जागरूक करने वाला न हो।
  • एनसीसी, एनवाईके, एनएसएस के सदस्यों को सहयोग एवं प्रोत्साहन देना जिससे वह जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भागीदारी करें।
  • निजी पेशवरों और स्थानीय नेताओं को पोलियो मुक्त कार्यक्रम, नियमित टीकारण और मिशन इंद्रधनुष जैसे कार्यक्रमों में सम्मिलित करना।
  • भारत में रोटरी इंटरनेशनल इंडिया, नेशनल पोलिया प्लस समिति और स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त रूप से कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता का प्रसार करने हेतु राज्यों और जिलों की मदद करेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/mou-inked-between-health-ministry-rotary-india-to-boost-immunisation-117120601400_1.html