फूलों की खेती का उत्कृष्टता केंद्र

India’s first centre of excellence for cut flowers opened at Thally

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में इस्राइल के सहयोग से फूलों की खेती के उत्कृष्टता केंद्र को खोला गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) हरियाणा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2017 को तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के थल्ली (THalli) गांव में भारत और इस्राइल द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित फूलों की खेती के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया गया।
  • इस्राइल के सहयोग से स्थापित किया गया राज्य का यह पहला एग्रो-टेक्नोलॉजी विकास केंद्र है।
  • यह केंद्र न केवल चयनित भौगोलिक क्षेत्रों के लिए उपयुक्त कृषि पद्धतियां विकसित करेगा अपितु यह किसानों के लिए आस-पास के सर्वोत्तम अभ्यासों को भी स्थानांतरित करेगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Coimbatore/centre-for-excellence-for-cut-flowers-in-thally/article21287408.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/city/salem/indias-first-centre-of-excellence-for-cut-flowers-opened-at-thally/articleshow/61954878.cms