समलैंगिक विवाह को मंजूरी

Same-sex marriage legalised in Australia as Parliament passes historic law

प्रश्न-हाल ही में किस देश की संसद द्वारा समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान करने हेतु समलैंगिक विवाह विधेयक को बहुमत से मंजूरी प्रदान की गई?
(a) नीदरलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) थाईलैंड
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 सितंबर, 2017 को ऑस्ट्रेलिया की संसद में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान करने हेतु समलैंगिक विवाह विधेयक को बहुमत से मंजूरी प्रदान की गई।
  • 8 दिसंबर, 2017 को ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए।
  • विधेयक के तहत 9 जनवरी, 2018 से ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह कानूनी रूप से मान्य होंगे।
  • यह विधेयक 1961 के विवाह अधिनियम में परिवर्तन करता है, जिसे वर्ष 2004 में संशोधित किया गया था।
  • नए कानून के अंतर्गत विदेश में हुए समलैंगिक विवाह को भी मान्यता प्रदान की जाएगी।
  • ऑस्ट्रेलिया में शादी करने वाले जोड़ों को एक माह पूर्व ही अपनी शादी की योजना के विषय में सूचित करना होगा।

संबंधित लिंक
http://www.news.com.au/lifestyle/gay-marriage/samesex-marriage-bill-passes-house-of-representatives/news-story/0eb0cfd88183fe0d48453ae5633353d0
http://www.smh.com.au/federal-politics/political-news/samesex-marriage-legalised-in-australia-as-parliament-passes-historic-law-20171206-h00cdj.html