भागवत गीता सम्मेलन

Bhagwat Gita Conference

प्रश्न-अभी हाल ही में किस देश ने पहली बार भागवत गीता सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) म्यांमार
(d) चीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 से 25 सितंबर, 2015 को नेहरू सेंटर, लंदन में पहली बार ब्रिटेन द्वारा भागवत गीता सम्मेलन की मेजबानी की गयी।
  • इसका आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नेहरू सेंटर, लंदन तथा भारतीय उच्चायोग द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूर्व तथा पश्चिम के उन लोगों के लिए एक मंच प्रदान करना है, जिन्होंने भागवत गीता का अध्ययन किया तथा इसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://iccr.gov.in/sites/default/files/24-25%20Sept%20Bhagwad%20Gita%20-%20Copy.pdf
http://iccr.gov.in/sites/default/files/Gita%20Leaflet%20Amended.pdf
http://www.soas.ac.uk/religions-and-philosophies/events/24sep2015-the-bhagavad-gita–its-contemporary-relevance.html