भरोसा बचत खाता

प्रश्न-भारत सरकार के वित्तीय समावेशन एवं अन्य उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए किस कंपनी ने ‘भरोसा बचत खाता शुभारंभ करने की घोषणा की है?
(a) जियो
(b) एयरटेल
(c) वोडाफोन
(d) जियोफाइबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2019 को एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ‘भरोसा बचत खाता’ शुभारंभ करने की घोषणा की।
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक भरोसा बचत खाते के बारे में जानकारी के लिए पांच बातों को जानना आवश्यक है, जो इस प्रकार हैं-

(I) एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ‘भरोसा बचत खाता’ शुरू किया है, जो आपको 500 रुपये न्यूनतम मासिक शेष के साथ बचत खाता खोलने की सुविधा देता है।
(II) सुविधाजनक बैंकिंग सेवाओं के साथ 500 रुपये का संतुलन बनाए रखने पर 5 लाख व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान करता है।
(III) एयरटेल पेमेंट्स बैंक भरोसा बचत खाता में आपको प्रति माह न्यूनतम एक डेबिट लेन-देन की अनुमति देगा।
(IV) यदि ग्राहक अपने भरोसे खाते में सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने का निर्णय लेते हैं या यदि वे इसमें नकद जमा करते हैं, तो वह कैशबैक के लिए भी योग्य होंगे।
(V) एयरटेल पेमेंट्स बैंक संपूर्ण भारत में फैले अपने 50000 बैंकिंग प्वाइंट के नेटवर्क के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.airtel.in/press-release/09-2019/airtel-payments-bank-launches-bharosa-savings-account