‘खांडेरी’ स्कॉर्पीन पनडुब्बी

प्रश्न-हाल ही में मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा भारतीय नौसेना को कौन-सी दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी प्रदान की गई?
(a) कलवरी
(b) खांडेरी
(c) करंज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2019 को भारत के रक्षा क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों मे ंसे एक मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा भारतीय नौसेना को बहुप्रतीक्षित दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘खांडेरी’ प्रदान की गई।
  • यह परियोजना-75 के तहत विकसित दूसरी पनडुब्बी है।
  • खांडेरी पनडुब्बी का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत किया गया है।
  • इससे पूर्व खांडेरी नाम से पहली पनडुब्बी 6 दिसंबर, 1968 को भारतीय नौसेना में शामिल की गई थी, जिसने 20 वर्षों से अधिक सेवाएं प्रदान की। इसे 18 अक्टूबर, 1989 को सेवामुक्त कर दिया गया था।
  • खांडेरी नाम हिंद महासागर में रहने वाली घातक शिकारी मछली (Saw Fish) के नाम पर रखा गया है।
  • ध्यातव्य है कि 6 स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों के निर्माण के लिए भारत सरकार ने फ्रांसीसी कंपनी नेवल ग्रुप के साथ 2005 में समझौता किया था।
  • इस समझौते के तहत 6 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के निर्माण से संबंधित विवरण निम्न हैं-
  • पहली स्कॉर्पीन पनडुब्बी आईएनएस ‘कलवरी’-दिसंबर, 2017 में भारतीनौ सेना में शामिल।
  • दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘खांडेरी’-सितंबर 2019 में भारतीय नौसेना में शामिल।
  • तीसरी स्कार्पीन पनडुबबी ‘करंज’ समुद्री परीक्षण चल रहा है।
  • चौथी स्कार्पीन पनडुब्बी ‘वेला’ समुद्री परीक्षणों के लिए तैयार किया जा रहा है।
  • पांचवीं व छठीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी क्रमशः ‘वजीर’ व ‘वाग्शीर’ निर्माणाधीन।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193288