‘ब्रीजिंग जापान एंड इंडिया बाई बम्बू

India, Japan pitch for cooperation in bamboo sector

प्रश्न- ब्रीजिंग जापान एंड इंडिया बाई बम्बू (Bridging Japan and India by Bamboo) कार्यशाला का आयोजन भारत के किस राज्य में किया गया है?
(a) गुजरात
(b) त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1-2 अगस्त, 2018 के मध्य ब्रीजिंग जापान एंड इंडिया बाई बम्बू (Bridging Japan and India by Bamboo) कार्यशाला का आयोजन त्रिपुरा राज्य के ‘बांस और केन विकास संस्थान’ अगरतला में आयोजित किया गया।
  • इस कार्यशाला का आयोजन जापानी दूतावास और त्रिपुरा वन विभाग JICA (Japan International Co-operation Agency) द्वारा किया गया है।
  • इस कार्यशाला का उद्देश्य दोनों देशों के बीच बांस शिल्प क्षेत्र (Bamboo Craft Sector) को बढ़ावा देना है।
  • ध्यातव्य है कि सितंबर, 2017 में भारतीय प्रधानमंत्री की जापान यात्रा पर ‘Act East Forum’ का गठन किया गया था जिसका उद्देश्य भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र व जापान के बीच विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

[सचिन कुमार वर्मा ]
संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-japan-pitch-for-cooperation-in-bamboo-sector-118080300759_1.html