महाराष्ट्र सरकार द्वारा 7000 करोड़ रुपये से अधिक की पेयजल परियोजनाओं की स्वीकृति

Maharashtra govt approves over Rs 7,000 cr to complete drinking water projects in scarcity-hit areas

प्रश्न-महाराष्ट्र सरकार द्वारा कितनी परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु 7000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई?
(a)  6624
(b)  7895
(c)  5845
(d) 4000
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2018 को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल परियोजनाओं के पूरा करने हेतु 7952 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की।
  • इसके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अंतर्गत 10,583 गांवों में 6624 पेयजल परियोजनाओं का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
  • इन परियोजनाओं का उद्देश्य कोंकण, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती, नागपुर और पुणे डिवीजन में पेयजल कार्य पूर्ण करना है।
  • इसके पूर्व राज्य में 5500 करोड़ रुपये की लगभग 6500 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

संबंधित लिंक…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=350932
https://www.firstpost.com/india/maharashtra-government-allocates-rs-7000-crore-for-completion-of-drinking-water-projects-in-scarcity-prone-areas-4868841.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/maharashtra-government-approves-over-rs-7000-crore-for-water-projects/articleshow/65225629.cms
http://www.ptinews.com/news/9925584_Maha-govt-approves-over-Rs-7-000-cr-for-water-projects.html