ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट -2015

प्रश्न-ब्रिसबेन इंटरनेशनल 2015 का शीर्षक खिताब (पुरुष) किसने जीता है?
(a) लेटन हेविट
(b) मिलोस राओनिक
(c) रोजर फेडरर
(d) काई निशिकोरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ब्रिसबेन इंटरनेशनल-2015 (Brisbane International-2015) का आयोजन 4 जनवरी से 11 जनवरी, 2015 के बीच ब्रिसबेन (क्वींसलैंड) में सनकार्प (Suncorp) द्वारा किया गया।
  • 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) ने पहली बार इस टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीता जबकि मिलोस राओनिक (कनाडा) उपविजेता रहे।
  • इस जीत के साथ रोजर फेडरर ने अपना 1000 वां मैच जीता।
    महिला एकल का खिताब मारिया शारापोवा (रूस) ने जीता जबकि सर्बिया की एना इवानोविच उपविजेता रहीं।
  • पुरुष युगल का खिताब जॉन पियर्स (ऑस्ट्रेलिया) और जेमी मुरे (ग्रेट ब्रिटेन) की जोड़ी ने जीता जबकि काई निशिकोरी (जापान) और अलेक्जेंडर डॉल्गोपोलोव (यूक्रेन) की जोड़ी उपविजेता रही।
  • महिला युगल का खिताब मार्टीना हिंगिस (स्विट्जरलैंड) और सबीन लिसिकी (जर्मनी) की जोड़ी ने जीता जबकि कारोलिन गारसिया (फ्रांस) और केटरीना श्रेवातनित (स्लोवेनिया) की जोड़ी उपविजेता रही।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.brisbaneinternational.com.au/
http://www.brisbaneinternational.com.au/scores/completed-matches
http://www.atpworldtour.com/Tennis/Tournaments/Brisbane.aspx