एयरसेल चेन्नई ओपन-2015

प्रश्न-चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट-2015 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) स्तानिस्लास वावरिंका
(b) एल्जाज बेडेन
(c) येन सुन लू
(d) सोमदेव देववर्मन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 वें चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट 2015 (Aircel Chennai Open-2015) का आयोजन 5 से 11 जनवरी, 2015 के बीच स्डाट टेनिस स्टेडियम, (SDAT Tennis Stadium) चेन्नई (भारत) में किया गया।
  • यह एटीपी वर्ल्ड टूर-250 हार्ड कोर्ट श्रेणी का टूर्नामेंट है, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 4,50,000 अमेरिकी डॉलर है।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब स्तानिस्लास वावरिंका (स्विट्जरलैंड) ने एल्जाज बेडेन को 6-3, 6-4 सेटों से हराकर तीसरी बार (वर्ष 2011, 2014, 2015) यह खिताब जीता।
  • चेन्नई ओपन के 20 वर्षों के इतिहास में तीसरी बार यह खिताब जीतने वाले स्तानिस्लास वावरिंका पहले खिलाड़ी बन गये हैं।
  • टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब येन-सुन-लू (ताइवान) और जोनाथन मरे (ग्रेट ब्रिटेन) की जोड़ी ने 6-3, 7-6 (4) से जीता जबकि रावेन क्लासेन (द.अफीका) और लियेंडर पेस (भारत) की जोड़ी उपविजेता रही।
  • ध्यातव्य है कि यह भारत का सबसे बड़ा टेनिस टूर्नामेंट है जो पहली बार वर्ष 1996 में मैकडोवेल ओपन के नाम से दिल्ली में आयोजित किया गया था।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल के विजेता को 72,490 डॉलर व पुरुष युगल विजेता को 22,020 डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
  • उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब अभी तक किसी भी भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने नहीं जीता है।
  • एटीपी वर्ल्ड टूर 250 हार्ड कोर्ट श्रेणी के इस टूर्नामेंट को शीर्षक प्रयोजक एयरसेल द्वारा लगातार (2010 से 2015 तक) 6वीं बार प्रायोजित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aircelchennaiopen.org/2015/schedule_results/jan_11th
http://www.atpworldtour.com/Tennis/Tournaments/Chennai.aspx