बागा नरसंहार-2015

प्रश्न-हाल ही चरमपंथी इस्लामिक संगठन बोको हराम ने नाइजीरिया के किस शहर में 2000 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है?
(a) बायो
(b) बागा
(c) बियू
(d) कागा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2015 को एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में नाइजीरिया के बागा और उसके पास के क्षेत्रों में बोको हराम द्वारा किए गये हमले में 2000 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।
  • 3 जनवरी से बोको हराम ने ये भीषण हमले प्रारंभ किए जिसके बाद से मरने वालों की संख्या बढ़ती गई तथा लगभग 30,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए।
  • बोको हराम द्वारा बागा शहर पर किए गये इस हमले को एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बोको हराम का अब तक का सबसे बड़ा हमला करार दिया है।
  • बोको हराम एक चरमपंथी इस्लामिक संगठन है जिसे आधिकारिक तौर पर ‘जमातु अहलीस सुन्ना लिद्दा अवाती वल-जिहाद’(Jama’atu Ahlis Sunna Lidda’Awati Wal-jihad) के नाम से जाना जाता है।
  • बोको हराम से प्रभावित क्षेत्र मुख्य रूप से उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया का क्षेत्र है।
  • ध्यातव्य है कि बोको हराम का संस्थापक मुहम्मद युसुफ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.amnestyusa.org/news/press-releases/nigeria-massacre-possibly-deadliest-in-boko-haram-s-history
http://www.democracynow.org/2015/1/13/massacre_in_nigeria_up_to_2
http://www.theguardian.com/world/2015/jan/09/boko-haram-deadliest-massacre-baga-nigeria
http://www.usatoday.com/story/news/world/2015/01/10/nigeria-boko-haram/21552437/