ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स, 2018

प्रश्न-8 जुलाई, 2018 को संपन्न फॉर्मूला वन कार रेस ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स के विजेता चालक कौन हैं?
(a) सेबास्टियन वेट्टल
(b) डैनिएल रिक्किआर्डो
(c) लुईस हैमिल्टन
(d) वाल्टेरी बोटास
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप सत्र, 2018 की 10वीं रेस ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स सिल्वरस्टोन सर्किट, सिल्वरस्टोन (इंग्लैंड) में संपन्न। (8 जुलाई, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-सेबास्टियन वेट्टल (जर्मनी), टीम-फेरारी (इटली)
  • पोल पोजीशन-लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन)
  • फास्टेस्ट लैप-सेबास्टियन वेट्टल (जर्मनी)
  • सेबास्टियन विश्व चालक चैंपियनशिन स्टैंडिंग में 171 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।
  • विश्व टीम चैंपियनशिप स्टैंडिंग में अब तक इटैलियन टीम फेरारी 287 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/auto/car-news/formula-1-british-grand-prix-ferrari-hunts-down-mercedes-amg-to-take-double-podium/1236365/
https://www.formula1.com/en/results.html/2018/races/988/great-britain/race-result.html