ब्रिक्स देशों के व्यापार मंत्रियों की सातवीं बैठक

7th Meeting of BRICS Trade Ministers

प्रश्न-1 से 2 अगस्त, 2017 तक ब्रिक्स देशों के व्यापार मंत्रियों की सातवीं बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नानजिंग
(b) शंघाई
(c) बीजिंग
(d) ग्वांगझू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 से 2 अगस्त, 2017 तक ब्रिक्स देशों के व्यापार मंत्रियों की सातवीं बैठक (7th Meeting of BRICS Trade Ministers) शंघाई, चीन में आयोजित की गई।
  • बैठक की अध्यक्षता चीन के वाणिज्य मंत्री जोंग शन ने की।
  • भारत की ओर से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल इस बैठक में शामिल हुआ।
  • इसमें विश्व व्यापार संगठन (W.T.O) में जनसंपर्क अधिकारी और राजदूत जे.एस. दीपक भी शामिल थे।
  • इसके अलावा बैठक में ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों में दक्षिण अफ्रीका के व्यापार और उद्योग मंत्री रोब डेविस, ब्राजील के उद्योग मंत्रालय में वाणिज्य एवं सेवा सचिव मारसेलो माइया टवरेस डी अराउजो और रूस के आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम ओरेश्किन भी अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में शामिल हुए।
  • बैठक के बाद निम्नलिखित दस्तावेज स्वीकार किए गए-
    (i) 7वें ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों का संयुक्त बयान।
    (ii) ब्रिक्स देशों में सेवाओं में व्यापार पर सहयोग की रूपरेखा।
    (iii) ब्रिक्स ई-कामर्स सहयोग पहल।
    (iv) ब्रिक्स बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR: Intelectual Property Right) सहयोग दिशा-निर्देश।
    (v) ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने हेतु प्रारूप।
    (vi) ब्रिक्स मॉडल ई-पोर्ट नेटवर्क के संदर्भ की शर्तें।
    (vii) ब्रिक्स निवेश सुविधा की रूपरेखा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169426
http://news.xinhuanet.com/english/2017-08/01/c_136491453.htm
https://www.facebook.com/cgishanghai/posts/1941792586082948