ब्राजील के नए राष्ट्रपति

Michel Temer takes office as President of Brazil

प्रश्न-हाल ही में किसने ब्राजील के नये राष्ट्रपति पद की शपथ ली?
(a)डिल्मा राउसेफ
(b)मिशेल थैचर
(c)मिशेल टेमर
(d)जॉन टेमर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2016 को नरम-दक्षिणपंथी, पीएमडीबी पार्टी के नेता मिशेल टेमर ने ब्राजील के 37वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • इससे पूर्व ब्राजील की निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रॉउसेफ को महाभियोग द्वारा सीनेट द्वारा पद से हटा दिया गया।
  • डिल्मा राउसेफ को पद से हटाने के पक्ष में 2/3 वोट पड़े।
  • सीनेट में 61 सीनेटरों ने महाभियोग के पक्ष में और 20 सीनेटरों ने महाभियोग के खिलाफ वोट डाले।
  • डिल्मा रॉउसेफ को बजट में गड़बड़ी करने के आरोप में मई, 2016 में निलंबित किया गया था।
  • मिशेल टेमर 31 दिसंबर, 2018 तक राष्ट्रपति के पद पर रहेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि मिशेल टेमर जनवरी, 2011 से मई, 2016 तक ब्राजील के उप-राष्ट्रपति थे।
  • वे 12 मई, 2016 से 31 अगस्त, 2016 तक ब्राजील के कार्यकारी राष्ट्रपति रहे।
  • ज्ञातव्य है कि डिल्मा रॉउसेफ जनवरी 2011 में ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं और अक्टूबर 2014 में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनी गईं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.brazilgovnews.gov.br/news/2016/08/michel-temer-takes-office-as-president-of-brazil
http://www2.planalto.gov.br/acompanhe-planalto/biografia
http://www.china.org.cn/world/2016-09/01/content_39206314.htm
http://www.aljazeera.com/news/2016/08/brazil-michel-temer-sworn-president-160831192923827.html
http://ddinews.gov.in/Hindi/International/International%20-%20Top%20Story/Pages/brazil-new-president-michel-temer.aspx