ब्राजील इंटरनेशनल चैलेंज, 2019

Brazil International Challenge 2019
प्रश्न-5 मई, 2019 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता ब्राजील इंटरनेशनल का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) मार्क क्लाजोउ
(b) मीशा जिल्बरमैन
(c) चिराग शेट्टी
(d) रूबेन जिली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1मई से 5 मई, 2019 के मध्य BWF टूर, 2019 की बैडमिंटन प्रतियोगिता ब्राजील इंटरनेशनल चैलेंज कंमपीनास, ब्राजील में संपन्न।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-मीशा जिल्बरमैन (इस्राइल)
  • उपविजेता-ब्रियान यंग (कनाडा)
  • महिला एकल
  • विजेता-लियाने तान (बेल्जियम)
  • उपविजेता-लिंडा जेटचिरी (बुल्गारिया)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-सात्विकसईराज रांकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी (दोनों भारत)
  • उपविजेता-जेले मास एवं रॉबिन ताबेलिंग (दोनों नीदरलैंड्स)
  • महिला युगल
  • विजेता-राचेल होंडेरिच एवं किस्टेन त्साई (दोनों कनाडा)
  • उपविजेता-ईमिलि लेफेल एवं एनी त्रान (दोनों फ्रांस)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-रॉबिन ताबेलिंग एवं सेलेना पीएक (दोनों नीदरलैंडस)
  • उपविजेता-जाको अरेंड्स एवं चेरिल सिनेन (दोनों नीदरलैंडस)

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfbadminton.com/results/3539/34th-brazil-international-challenge-2019/podium

http://www.badmintonpanam.org/foz-do-iguazu-international-challenge-2019/