ब्यूनस आयर्स चैलेंजर, 2019

Sumit Nagal wins Buenos Aires ATP Challenger
प्रश्न-29 सितंबर, 2019 को संपन्न टेनिस प्रतियोगिता ब्यूनस आयर्स चैंलेंजर, 2019 का खिताब किसने जीता?
(a) सुमित नागल
(b) समीर वर्मा
(c) टॉमस फरजात
(d) ह्युगो डेलिएन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23-29 सितंबर, 2019 के मध्य ATP चैलेंजर टूर, 2019 की टेनिस प्रतियोगिता ब्यूनस आयर्स चैलेंजर, अर्जेंटीना में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता – सुमित नागल (भारत)
  • उपविजेता – फाकुडो बैगनिस (अर्जर्ेंटीना)
  • पुरुष युगल
  • विजेता- गुइडो आंद्रेओजी एवं आंद्रेस मोल्तेनी (दोनों अर्जेंटीना)
  • उपविजेता – ह्युगो डेलिएन एवं फेडरिको जेबालॉस (दोनों बोलिविया)
  • यह इस सीजन में किसी भारतीय का पहला ATP चैलेंजर खिताब है, जबकि नागल के कॅरियर का यह दूसरा चैलेंजर खिताब है।
  • इससे पूर्व नागल ने वर्ष 2017 में बंगलुरू चैलेंजर इवेंट जीता था।
  • नागल ब्यूनस आयर्स ATP चैलेंजर खिताब जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।
  • नागल दक्षिण अमेरिकी धरती पर क्ले टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय भी बने।
  • वर्ष 2015 में विंबलडन (जूनियर) ब्वॉयज डबल्स में चैंपियन रहे सुमित नागल 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) के खिलाफ पहला सेट जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
  • नागल यूएस ओपन, 2019 में फेडरर से 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से लड़ते हुए हार गए थे।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.challengerba.com/

https://sportstar.thehindu.com/tennis/sumit-nagal-wins-buenos-aires-challenger-title-indian-tennis/article29550802.ece

https://www.news18.com/news/sports/sumit-nagal-wins-buenos-aires-challenger-title-to-enter-top-135-in-atp-rankings-2327493.html

https://www.indiatoday.in/sports/tennis/story/sumit-nagal-wins-atp-challenger-tournament-in-buenos-aires-after-beating-facundo-bognis-in-final-1604591-2019-09-29

https://indianexpress.com/article/sports/tennis/sumit-nagal-wins-buenos-aires-atp-challenger-title-continues-rise-up-rankings-6039330/