बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर ट्यूटोरियल वीडियो लांच

प्रश्न-हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने स्कूली छात्रों और जीआई वेबसाइट के लिए ट्यूटोरियल वीडियो लांच किया है?
(a) प्रकाश जावड़ेकर
(b) सुरेश प्रभु
(c) राधा मोहन सिंह
(d) राजनाथ सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2019 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा ‘बौद्धिक सम्पदा अधिकारों (IPR)’ पर विद्यार्थियों के लिए एक ट्यूटोरियल वीडियो लांच किया गया।
  • इसके साथ ही भौगोलिक संकेतक (GI) वेबसाइट भी लांच की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि 20 मिनट के इस ट्यूटोरियल वीडियो को ‘CIPAM’ (Cell for IPR Promotion and Managements) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन (DPIIT) द्वारा क्वालाकाम Qualcomm) के सहयोग से बनाया गया है।
  • भारत का पहला बौद्धिक सम्पदा (IP) शुभंकर, ‘आई.पी.नानी’ लघु एनिमेटेड वीडियो की एक शृंखला है जो बच्चों के बौद्धिक सम्पदा अधिकार के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएगी।
  • यह वीडियों पेटेंट, कापीराइट तथा ट्रेडमार्क जैसे बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के मूल सिद्धांतों की व्याख्या करता है।
  • ध्यातव्य है कि भौगोलिक संकेतक (GI) की वेबसाइट भारतीय जी.आई. उत्पादों को दर्शाते हैं।
  • इस वेबसाइट पर भौगोलिक क्षेत्र, उत्पाद का विवरण, विशिष्टता, इतिहास, उत्पाद, प्रक्रिया/प्रसंस्करण का विशिष्ट एवं व्यापक विवरण है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189341