बैरी जरमन

Celebrated Australian cricketer dies aged 84

प्रश्न-18 जुलाई, 2020 को पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का निधन हो गया। वह किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर थे?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का निधन हो गया।
  • उन्होंने वर्ष 1995 से 2001 के मध्य 25 टेस्ट और 28 वनडे मैचों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी की भूमिका निभाई।
  • जरमन ने वर्ष 1959 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 19 टेस्ट मैचों में 400 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में उन्होंने 191 मैचों में 5615 रन बनाए।
  • उल्लेखनीय है कि बैरी जरमन ने वर्ष 1968 में एशेज शृंखला में इंग्लैंड दौरे पर नियमित कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी भी की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dailymail.co.uk/news/article-8535833/Former-Australian-cricketer-Barry-Jarman-passes-away-aged-84.html

https://www.smh.com.au/sport/cricket/former-australian-test-captain-barry-jarman-dies-age-84-20200718-p55d9t.html