सेंट्रल फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र

KVIC opens state-of-the-art Footwear Training Center for Leather Artisans in Delhi

प्रश्न-17 जुलाई, 2020 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष वी.के. सक्सेना ने चमड़ा करीगरों को प्रशिक्षित करने के लिए कहां पर अपनी तरह के पहले सेंट्रल फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) जयपुर
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) कानपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2020 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष वी.के. सक्सेना ने चमड़ा कारीगरों को प्रशिक्षित करने के लिए दिल्ली में अपनी तरह के पहले फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
  • यह प्रशिक्षण केंद्र गांधी दर्शन, राजघाट पर स्थापित किया गया है।
  • इस फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र में उच्च गुणवत्ता वाले फुटवियर बनाने हेतु चमड़ा कारीगरों को 2 माह का एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम मुहैया कराया जाएगा।
  • यह प्रशिक्षण केंद्र प्रशिक्षित कारीगरों को दो माह का प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात अपना स्वयं का जूता बनाने का व्यवसाय शुरू करने में मदद प्रदान करेगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान कारीगरों को भविष्य में अपना कार्य पूरा करने हेतु 5000 रुपये की एक टूल किट भी प्रदान की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/kvic-opens-footwear-training-centre-for-leather-artisans-in-delhi/1896955

http://newsonair.com/News?title=KVIC-opens-footwear-training-center-in-Delhi-for-leather-artisans&id=393971