नवीन रोजगार छतरी योजना

प्रश्न-18 जुलाई, 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किस वर्ग के गरीब व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास हेतु ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ का शुभारंभ किया?
(a) सामान्य वर्ग
(b) पिछड़ा वर्ग
(c) अनुसूचित जाति
(d) अनुसूचित जनजाति
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ का शुभारंभ किया।
  • यह योजना अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू की गई है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 3,484 लाभार्थियों को ऑनलाइन 17 करोड़ 42 लाख रुपये की धनराशि हस्तांतरित की।
  • इस हस्तांतरित धनराशि का उपयोग लाभार्थी परचून की दुकान, जनरेटर सेट, लॉण्ड्री तथा ड्राईक्लीनिंग, साइबर कैफे, टेलरिंग, बैकिंग कॉरेस पॉण्डेंट, टेंट हाउस, गौ-पालन आदि के लिए कर सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5f12d6c3-1104-4acf-9bb9-113a0af72573.pdf