केरल में दूसरा प्लाज्मा बैंक

Second plasma bank in Kerala set up in Wayanad for treating Covid-19 patients

प्रश्न-जुलाई, 2020 में केरल में पहले प्लाज्मा बैंक की स्थापना कहां की गई है?
(a) वायनाड
(b) मंजरी
(c) कोच्चि
(d) कन्नूर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जुलाई, 2020 को जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेजुका ने केरल में वायनाड के जिला अस्पताल में स्थापित प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया।
  • यह राज्य में स्थापित दूसरा प्लाज्मा बैंक है।
  • इससे पूर्व राज्य में पहले प्लाज्मा बैंक की स्थापना मलप्पुरम के मंजरी में की जा चुकी है।
  • इस प्लाज्मा बैंक में 14 से 50 वर्ष तक की आयु वाले प्लाज्मा दान कर सकते हैं।
  • कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने के बाद 14-20 दिनों के बीच उनका प्लाज्या दान में किया जा सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/healthcare/biotech/healthcare/second-plasma-bank-in-kerala-set-up-in-wayanad-for-treating-covid-19-patients/articleshow/77062944.cms?from=mdr

https://www.financialexpress.com/lifestyle/health/covid-19-second-plasma-bank-in-kerala-set-up-in-wayanad/2029468/