बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांस यूनियन सिबिल लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

BOI sells entire 5% stake in TransUnion CIBIL

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ऋण सूचना कंपनी ट्रांस यूनियन सिबिल लिमिटेड में अपनी कितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने का सौदा पूर्ण किया गया?
(a) 2 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 7 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2017 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ऋण सूचना कंपनी ट्रांस यूनियन सिबिल लिमिटेड में अपनी पूरी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी (12.50 लाख शेयर) बेचने का सौदा पूर्ण किया गया।
  • इस बैंक ने ट्रांस यूनियन इंटरनेशनल इंक को यह हिस्सेदारी 1,525 रुपये प्रति शेयर की दर से 190.62 करोड़ रुपये में बेची।
  • सिबिल ने अगस्त, 2000 में परिचालन शुरू किया था।
  • यह संगठन बैंकों और ट्रांसयूनियन के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू हुआ था।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/boi-sells-entire-5percent-stake-in-transunion-cibil-for-rs-190.62-cr/1/910825.html
http://www.zeebiz.com/companies/news-bank-of-india-sells-entire-5-stake-in-transunion-cibil-to-transunion-international-14075
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/boi-sells-entire-5-stake-in-transunion-cibil-for-rs-1906-cr/article9597812.ece