विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली के नए अध्यक्ष

Hardeep Singh Puri appointed chairman of RIS

प्रश्न-हाल ही में विदेश मंत्रालय ने किसे विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) अजीत कुमार
(b) राजीव कुमार चंद्र
(c) हरदीप सिंह पुरी
(d) विकास स्वरूप
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2017 को विदेश मंत्रालय ने आईएफएस के वरिष्ठ अधिकारी हरदीप सिंह, पुरी को विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (Research and Information System for Developing Countries) का अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • वह वर्ष 1974 बैच के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी हैं।
  • वह न्यूयॉर्क और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के पूर्व राजदूत भी रहे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में स्थित विकासशील देशों के अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली विदेश मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त विशेषज्ञ समूह (Think Tank) है।
  • जो विकास, सहयोग तथा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर नीति अनुसंधान विशेषज्ञता प्राप्त संगठन है।
  • इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर विकासशील देशों के मध्य क्षमता निर्माण और प्रभावी नीति चर्चा को प्रोत्साहन देना है।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28190/Hardeep_Singh_Puri_appointed_as_the_Chairman_of_the_Research_and_Information_System_for_Developing_Countries
http://www.ptinews.com/news/8526181_Hardeep-Singh-Puri-appointed-chairman-of-RIS.html