राजीव कुमार चंद्र

Rajiv Kumar Chander

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार चंद्र को कहां पर भारत का राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया?
(a) विश्व व्यापार संगठन , स्विट्ज़रलैंड
(b) संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, जिनेवा
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, वाशिंगटन डी सी
(d) संयुक्त राष्ट्र महासभा, न्यूयॉर्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2017 को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार चंद्र को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जिनेवा में भारत का राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
  • वह वर्ष 1983 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं।
  • इस पद पर वह अजीत कुमार का स्थान लेंगे।

संबंधित लिंक
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28290/Rajiv+Kumar+Chander+appointed+as+Ambassador+and+Permanent+Representative+of+India+to+the+United+Nations+Offices+in+Geneva
http://www.business-standard.com/article/news-ani/rajiv-kumar-chander-appointed-as-india-s-ambassador-and-permanent-representative-to-the-un-117033001601_1.html